Gandhi
2020 gandhi jayanti speech in hindi / महात्मा गाधी जयंती पर भाषण / hindimebook
![]() |
gandhi jayanti speech in hindi |
2020 gandhi jayanti speech in hindi
दोस्तों अज्ज हम इस पोस्ट जानने वाले है 2020 gandhi jayanti speech in hindi, 2 october speech in hindi, gandhiji ki kahani, mahatma gandhi history in hindi, about gandhi jayanthi in hindi के बारे में
दोस्तों आज हम एक आजाद भारत में सांस लेते हैं क्योंकि
अंग्रेजों से हमें 15 अगस्त 1947 को आजादी मिली थी और दोस्तों देश को आजाद कराने के
लिए ना जाने कितने ही लोगों ने अपना
जीवन तक निछावर कर दिया था हालांकि यहां भी आजादी के लिए लड़ने वाले खास कर दो अलग-अलग विचारधाराओं में बंटे
हुए थे जिनमें से एक तरफ तो वो लोग थे
जो कि आजादी को अपनी ताकत के दम पर जीना चाहते थे
तो वहीं कुछ लोग शांति पूर्वक अहिंसा के मार्ग पर चलते
हुए आजादी हासिल करना चाहते थे और
दोस्तों इन्ही आंतकवादी लोगों में से एक थे राष्ट्रपिता कहे जाने वाली मोहनदास करमचंद गांधी 2020 gandhi jayanti speech in hindi
जीने
हम आमतौर पर महात्मा गांधी के
नाम से जानते हैं और दोस्तों गांधीजी भारतीय इतिहास के वह व्यक्ति हैं जिन्होंने देश हित के लिए अंतिम सांस तक
लड़ाई की है और उन्हें की तरह ही
हजारों वीरों की वजह से हमारा देश 1947 में
आजाद हो सका था gandhi jayanti speech in hindi
दोस्तों
इस पोस्ट में हम भारत के सबसे लोकप्रिय लोगों में से महात्मा गांधी के जीवन के
बारे में जाने गे
कि
किस तरह से आखिर अहिंसा के मार्ग पर चलने वाली गांधी जी ने अंग्रेजी हुकूमत को
हिलाकर रख दिया था
तू
तो एक कहानी की शुरुआत होती है 2 अक्टूबर 1869 से
जब
गुजरात के पोरबंदर शहर में महात्मा गांधी जी का जन्म हुआ
उनके
पिता का नाम करमचंद गांधी और मां का नाम पुतलीबाई था
हालांकि
भले ही गांधीजी पोरबंदर शहर में पैदा हुए थे लेकिन जन्म के कुछ साल बाद उनका पूरा
परिवार राजकोट में रहने लगा
और
फिर गांधीजी के शुरुआती पढ़ाई
और
दोस्तों 7 साल की उम्र में पहली बार स्कूल जाने वाले गांधीजी
शुरू से ही काफी शर्मीले थे
और
वह बचपन से किताबों को अपना दोस्त मानते थे
और
फिर आगे चलकर महज 13 साल की उम्र में
उनकी शादी उनसे 1 साल बड़े लड़के
कस्तूरबा से हो गई
दरअसल भारत में उस समय साथिया काफी छोटी उम्र में ही हो
जाया करती थी हालांकि आगे चलकर जब
गांधीजी करीब 15
साल के थे
तब
उनके पिता का निधन हो गया और पिता
के निधन के 1
साल बाद ही गांधीजी की पहली संतान भी हुई लेकिन दुर्भाग्य से जन्म के कुछ समय बाद ही बच्चे की मृत्यु
हो गई
और इस तरह से गांधी जी के ऊपर मानव दुखों का पहाड़ टूट
पड़ा लेकिन कठिन परिस्थितियों में
भी दादी जी ने खुद को संभाला और फिर 1837 में अहमदाबाद से उन्होंने हाई स्कूल की पढ़ाई पूरी की और
फिर आगे चलकर कॉलेज की पढ़ाई करने के
बाद से माल जी दवे जोशी जी के सलाह पर गांधी जी ने लंदन जाकर लॉ की
हालांकि
अट्ठारह सौ अट्ठासी में गांधीजी दूसरी
बार पिता बने और इसी वजह से उनकी मां नहीं चाहती थी कि वह अपने परिवार को छोड़कर कहीं दूर जाए
लेकिन
कैसे भी करके उन्होंने अपनी मां को मनाया
और फिर 4 सितंबर अट्ठारह सौ अट्ठासी को लंदन पढ़ाई के लिए
चलेंगे
और फिर 1891 में
पढ़ाई पूरी करके वह अपने वतन भारत वापस आ गए हालांकि विदेश में पढ़ाई करने के बावजूद भारत आने पर उन्हें
नौकरी के लिए काफी भागदौड़ करनी पड़ी
और फिर 1893 सादातुल्लाह कंपनी ने भारतीय कंपनी में नौकरी के लिए उन्हे साउथ अफ्रीका जाना पड़ा
और दोस्तों साउथ अफ्रीका में बिताए गए साल गांधी जी के
जीवन के सबसे कठिन समय में से क्योंकि
वहां पर उन्हें भेदभाव का काफी सामना करना पड़ा कि इन्हीं भेदभाव ने उन्हें इतना सक्षम बना दिया केवल लड़ने के
लिए पूरी तरह से तैयार रहते थे
और 2 साल के लिए साउथ अफ्रीका भेजा गया था लेकिन बाहर रह
रहे
भारतीयों और आम लोगों के हक के लिए लड़ते रहे और इसी
दौरान उन्होंने नटाल इंडियन कांग्रेस की
स्थापना की थी और दोस्तों अफ्रीका में रहते हुए दादी जी ने किन इधर सिविल राइट्स एक्टिविस्ट के रूप में खुद
की पहचान बना ली
और फिर गोपाल कृष्ण गोखले इंडियन नेशनल कांग्रेस के
सीनियर लीडर थे उन्होंने कहा थी जिसे भारत
वापस आकर अपने देश को आजाद करवाने के लिए लोगों की मदद करने की बात कही
और
फिर इस तरह से 1915
में गांधी जी भारत
वापस आ गए और फिर जाकर उन्होंने इंडियन नेशनल कांग्रेस ज्वाइन करके भारत की आजादी में अपना सहयोग शुरू कर दिया
और
दोस्तों भारत के अंदर कुछ सालों
में लोगों के चहेते बन गए और फिर हिंसा के मार्ग पर चलते हुए उन्होंने भारत के लोगों में एकता की झुन्ड में उन्होंने
अलग-अलग धर्म और जाति के लोगों को
एक साथ लाने का काम किया और गांधी जी ने असहयोग आंदोलन चलाया जिसके तहत भारतीय आंदोलन काफी सफल साबित
हो रहा था
गाँधी
जी को इसमें 2
सालों के लिए जेल भेज दिया गया
हालांकि गांधी जी के जेल जाने पर लोगों के अंदर और भी गुस्सा
आ गया जिसकी वजह से पूरा भारत अब एक
होने लगा था gandhi jayanti speech in hindi
और
फिर इसी कड़ी में ही मार्च 1930 में दांडी यात्रा को भी अंजाम दिया गया जिसमें कि 60000 लोगों की गिरफ्तारी हुई
और फिर ऐसे ही आगे पीछे के नेतृत्व में क्विट इंडिया
मूवमेंट की तरह ही कहीं और भी आंदोलनों को
अंजाम दिया जाता रहा और इस दौरान गांधी जी के बहुत बार गिरफ्तारी दी थी
लेकिन
वह तो महात्मा गांधी के द्वारा लगाई गई चिंगारी आप लोगों के भीतर आग बंद कर जलने लगी थी और यही वजह थी
कि गांधी जी के साथ था
बाकी
क्रांतिकारियों ने मिलकर 1947 में देश को आजाद
कराने में अहम रोल अदा किया और फिर 15 अगस्त 1947 को
हमारा भारत देश आजाद हो गया
हालांकि अभी देश के अंदर आजादी का जश्न चल ही रहा था तभी 30 जनवरी 1948 को
नाथूराम गोडसे ने गांधी जी
की गोली मारकर हत्या कर दी
और
फिर इस घटना ने ना सिर्फ देश में बल्कि पूरी
दुनिया में फैला दिया 15 नवंबर 1949 गांधी जी के हत्यारे
नाथूराम को फांसी दे दी गई
2 october speech in hindi
2 अक्टूबर खास बहुत है, इसमें है इतिहास
छुपा
इस
दिन गांधी जन्म तिथि है, दिया उन्होंने ज्ञान नया
सत्य
अहिंसा को अपनाओ, इनसे होती सदा भलाई
इनके
दम पर गांधीजी ने, अंग्रेजो की फौज भगाई
इसी दिन लाल बहादुर जी भी, इस दुनिया में आए
थे
ईमानदार
और सबके प्यारे, शास्त्री जी कहलाए थे
नहीं
भुला सकते हैं इस दिन को, यह दिन है बहुत महान
इसमें
भारत का गौरव है, इसमें तिरंगे की है शान
इसमें
भारत का गौरव है इसमें तिरंगे की है शान
gandhi jayanti speech in hindi
Gadhiji ki गीत क्या था
रघुपति
राघव राजा राम
पतित
पावन सीताराम
सीताराम
सीताराम
भज
प्यारे तू सीताराम
रघुपति...
ईश्वर
अल्लाह तेरे नाम
सबको
सन्मति दे भगवान
रघुपति....
रात
को निंदिया दिन को काम
कब भजोगे
प्रभु का नाम
करते
रहिए अपने काम
लेते
रहिए हरि का नाम
रघुपति......
gandhiji ki kahani
माननीय
मुख्य अतिथि आदरणीय अध्यापक गण अभिभावकों और यहां उपस्थित मेरे सभी दोस्तों को
मेरा नमस्कार
जैसा
कि हम जानते हैं आज 2 अक्टूबर हैं जो कि
महात्मा गांधी जी का जन्मदिन है
और
हम सब यहां गांधी जयंती मना रहे है
मेरा
नाम विजय है और आज मैं महात्मा गांधी के बारे में दो शब्द कहूंगा सबसे पहले मैं
अपने शिक्षक दीपक सर का धन्यवाद देना चाहूंगा
जिन्होंने
मुझे आज इस मौके पर अपना विचार आप लोगों के साथ साझा करने का अवसर मिला
गांधी का पूरा नाम मोहनदास करमचंद गांधी था पर वो बापू के
नाम से ज्यादा प्रसिद्ध थे
उन्हें
राष्ट्रपिता भी कहा जाता है उनका जन्म 2 अक्टूबर
1869 को पोरबंदर गुजरात में हुआ था
उनके
पिता का नाम करमचंद गांधी था जो राजकोट के दीवान थे
और
यह
गुजरात में स्थित हैं
और
उनकी माता का नाम पुतलीबाई था
महात्मा
गांधी बचपन में साधारण बच्चों
की तरह ही थे
उन्होंने
7 वर्ष की आयु में विद्यालय जाना शुरु किया उनकी पत्नी का नाम कस्तूरबा गांधी था
जिसका
विवाह गांधी जी से 13 वर्ष की आयु में
हुआ था
गांधीजी
अपना 10वीं और कॉलेज की पढ़ाई पूरा करने के बाद कानून की पढ़ाई के लिए इंग्लैंड चले गए कानून
की पढ़ाई पूरा करने के बाद वे वापस
अपने मातृभूमि लौट आए
गांधीजी
स्वतंत्रा आंदोलन के सबसे महान
नेता थे जिन्होंने आजादी के लिए कई संघर्ष किए उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ महान और ऐतिहासिक आंदोलन शुरू किया
जिसे
हम सत्याग्रह आन्दोलन कहते हैं
और 1942 में उन्होंने एक और आंदोलन शुरू किया जिसका नाम भारत
छोड़ो आंदोलन था
यह
आंदोलन भी अंग्रेजों के खिलाफ चलाया गया था
इसका उददेश अंग्रेजों को भारत से भगाना था
और
अंत में उनके सफल नेतृत्व में देश को
अंग्रेजों से 15
अगस्त 1947 को
आजाद कर लिया गया
अतः
अंग्रेज भारत छोड़ दिए आजादी के बाद
गांधीजी नोआखाली एक दौरे पर गए
जहां
हिंदू मुस्लिम लड़ाई चल रही थी
यह
जानकर गांधी जी को बहुत दुख हुआ
वो
सोचने लगे कि आखिर हम आपस में क्यों
लड़ते हैं हम सब को एक साथ रहना चाहिए
उन्होंने
सभी से आग्रह किया कि सभी
देशवासी आपस में प्रेम पूर्वक रहे
उन्होंने
कुछ दिन तक वहां अनशन भी किया और
दुर्भाग्यवश वे ज्यादा दिन जीवित नहीं रह पाए
30 जनवरी 1948 को
नाथूराम गोडसे नामक व्यक्ति ने गांधी जी की गोली मारकर हत्या कर दी
उनकी
समाधि राजघाट दिल्ली में स्थित है
और
इसी के साथ में अपनी वाणी को विराम देता हूं
जय
हिंद जय भारत
gandhi jayanti speech in hindi
mahatma gandhi history in hindi
नमस्कार दोस्तों जैसा कि आप सब जानते हैं कि हम सब राष्ट्रपिता
महात्मा गांधी का जन्मदिन प्रतिवर्ष 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के रुप में मनाते हैं
दोस्तों
युगपुरुष गांधी जी का पूरा नाम मोहनदास करमचंद गांधी है
इनका
जन्म 2 अक्टूबर 1869 को
गुजरात के पोरबंदर नामक स्थान पर हुआ था
इनके
पिता का नाम करमचंद गांधी का माता का नाम पुतलीबाई था
गांधी जी ने इंग्लैंड विश्वविद्यालय से बैरिस्टर की उपाधि
प्राप्त की कानून की पढ़ाई पूरी करने के
बाद 1915 में वह भारत लौटे और भारत की आजादी के आंदोलन में भाग लेना शुरू किया
महात्मा
गांधी जी सत्य अहिंसा के पुजारी थे
उनके
द्वारा किए गए ऐसे कई कार्य हैं जिनसे सभी को शिक्षा मिलती है
गांधी
जी एक ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने देश की जनता को विश्वास दिलवाया कि यह स्वतंत्रता
की लड़ाई सब की लड़ाई है
एक
छोटा सा योगदान भी देश की आजादी के लिए अहम हिस्सा है
इस
तरह से देश की जनता ने स्वतंत्रता की लड़ाई को अपनी लड़ाई बनाया और एकजुट होकर कई
वर्षो की गुलामी की बेड़ियों को तोड़ दिया
बापू के सथा सभी स्वतंत्रता सेनानियों की संघर्षपूर्ण
प्रयासों के कारण ही भारत 15 अगस्त 1947 को स्वतंत्रता प्राप्त करने में सक्षम हो पाया
30 जनवरी 1948 को शाम
के समय जब गांधीजी प्रार्थना सभा के लिए जा रहे थे तभी नाथूराम गोडसे नामक व्यक्ति
ने उनकी क्या कर दें
जिससे
सभी भारतवासी शोक में डूब गए गांधी जी ने अपना सारा जीवन राष्ट्र हित में समर्पित
किया था
उनके
इस देश प्रेम को हम भारतवासी कभी भी भूल नहीं सकते हैं
इसलिए
प्रतिवर्ष उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए उनके जन्मदिन को गांधी जयंती
अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाता है
इस दिन महात्मा गांधी जी की समाधि राजघाट पर आयोजित की
जाती है और उनका पसंदीदा भक्ति गीत
रघुपति राघव राजाराम उनकी याद में गाया जाता है
हमेशा कहते थे बुरा मत देखो बुरा मत सुनो बुरा मत कहो और
उनका यह मानना था कि सच्चाई कभी नहीं
मरती उन्होंने अपनी कार्यशैली से ना केवल समूचे जनमानस को प्रेरणा दी बल्कि अपने व्यक्तित्व एवं कार्यों का
प्रकाश भारतवर्ष में ही नहीं विश्व भर में फैलाया
ऐसे महान राष्ट्रवादी नायक को मेरा कोटि-कोटि नमन
जय
हिंद जय भारत
gandhi jayanti speech in hindi
gandhi jayanti speech in hindi
इसे भी देखे 👇👇👇👇
अध्धाय 2.31-2.45 । गीता सार, हिंदी में
श्री मद भगवत गीता अध्धाय 2 के श्लोक 46 से क्या कहा गया है
Gita-updesh-in-hindi / जीवन का एक pal बदल सकता है
शिव पुराण में बताई गयी ये बाते हिंदी
Chanakya niti in hindi
चाणक्य निति का ये बाते आप को जरूर जानना चाहिए
धनतेरस कब है
2020 में दीपावाली कितनी तारिक को है
PUBG GAME का मालिक कोन है
श्री मद भगवत गीता अध्धाय 2 के श्लोक 46 से क्या कहा गया है
Gita-updesh-in-hindi / जीवन का एक pal बदल सकता है
शिव पुराण में बताई गयी ये बाते हिंदी
Chanakya niti in hindi
चाणक्य निति का ये बाते आप को जरूर जानना चाहिए
धनतेरस कब है
2020 में दीपावाली कितनी तारिक को है
PUBG GAME का मालिक कोन है
टिप्पणी पोस्ट करें
0 टिप्पणियां